Singrauli News: दो बोलेरो वाहनों की सीधी टक्कर में एक की मौत, दर्जन भर घायल

Share this

Singrauli News: बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर भलुगढ़ व गोंदवाली गांव (Gondwali village) के समीप शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां दो दिशाओं से दो बोलेरो वाहन आ रहे थे। दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी। जैसे ही दोनों वाहन भलूगढ़ गोंदवाली गांव के पास पहुंचे तो आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई।  हादसे में दोनों वाहनों में सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में बैठे लोग सड़क पर गिर गये, जहां खून ही खून फैल गया —Singrauli News

ये भी पढ़े :Singrauli News: भूसा से भरे तीन पिकअप वाहनों को जप्त कर हुई कार्रवाई

आस-पास के ग्रामीणों को जैसे ही हादसे की जानकारी हुयी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया।  सूचना पाते ही पुलिस व एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। पुलिस के अनुसार सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर गोंदवाली गांव के समीप सुबह 6 से 7 बजे के बीच हादसा हुआ। एक बोलेरो वाहन चितरंगी की ओर से आ रहा था, इसमें 13 लोग सवार थे। दूसरी बोलेरो वाहन में एक ड्राइवर था।

गोंदावली के पास जैसे ही दोनों वाहन क्रॉस करने के लिए निकले तो आमने-सामने टक्कर हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के बयान पुलिस ने लिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि बोलेरो के ड्राइवर को अचानक तेज झपकी लगी। रातभर शादी में जागने के कारण शायद ड्राइवर की नींद पूरी नहीं होगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़े :Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के कीमतों में आया भारी परिवर्तन, जाने आज का ताजा रेट

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment