भाजपा की विशेष बैठक में बोलीं संगठन प्रभारी
सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली जिले की संगठन प्रभारी श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली पहुंची। प्रभारी श्रीमती त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में जिला कार्यालय पर एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने की। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सिंगरौली राम निवास शाह, पूर्व विधायक राम लल्लू वैश्य, सुभाष वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, राम सुमिरन गुप्ता, वीरेंद्र गोयल, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, मंचासीन रहे।
जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ भारत माता तथा पितृ पुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। बैठक में स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने दिया जिसमें उन्होंने पधारे समस्त अतिथियों, पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया। जिलाध्यक्ष जी ने आयोजित बैठक की भूमिका प्रस्तुत की तथा आने वाले कार्यक्रमों जिसमें 6 अप्रैल पार्टी के स्थापना दिवस, 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक ग्राम चलो अभियान एवं 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के बारे में चर्चा की।
विधायक रामनिवास शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम अपने सांगठनिक गतिविधियां के लिए क्षेत्र की जनता के बीच जाते रहते हैं इस अवसर का उपयोग हमें सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी एवं उनको जनता के बीच पहुंचाने के लिए करना चाहिए। इससे हमारी सरकार का जनकल्याण का लक्ष्य आसानी से पूरा हो सकता है।
अपने उद्बोधन में संगठन प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 6 अप्रैल हमारी पार्टी का स्थापना दिवस है और स्थापना दिवस को हमें एक भव्य उत्सव की भांति मनाना है। हमें अपने घर और आस पड़ोस से लेकर समाज के हर वर्ग के बीच स्थापना दिवस का उत्सव मनाना है। कार्यालय में संगठन की यात्रा संबंधित प्रदर्शन लगाना है। इसके अतिरिक्त 6 एवं 7 अप्रैल को बूथ स्तर पर प्राथमिक सदस्यों के साथ कार्यक्रम करने हैं 8 एवं 9 अप्रैल को मंडल अथवा विधानसभा स्तर पर समस्त सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन करना है।
इन्हीं कार्यक्रमों के साथ-साथ 7 से 13 अप्रैल तक मंडल स्तर पर समस्त वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम चलो अभियान का कार्यक्रम करना है जिसके अंतर्गत मंदिर अस्पताल एवं स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, लाभार्थियों से संपर्क करना है, आंगनबाड़ी, गौशालाओं, प्राथमिक चिकित्सालय, पशु चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को देखना है, जल स्रोतों की सफाई करनी है, सामाजिक नेताओं से संपर्क करना है तथा वरिष्ठ नेताओं विशेष रूप से मीसा एवं डी आर आई बंदियों का सम्मान करना है।
14 अप्रैल डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर एक पूर्व उनकी प्रतिमाओं तथा स्मारकों की सफाई करनी है तथा जयंती के दिन उनका माल्यार्पण तथा मिष्ठान वितरण करना है, संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ करना है, आंगनबाड़ी एवं अनुसूचित जाति बस्तियों में पेयजल एवं साफ-सफाई की चिंता करनी है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजकुमार दुबे ने की तथा आभार प्रकट जिला महामंत्री लालपति साकेत ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष देवसर प्रणव पाठक, नगर परिषद अध्यक्ष प्रमिला देवी, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल चतुर्वेदी, अरविंद दुबे, सरोज शाह, आशा यादव, सरोज सिंह, जिलामंत्री ध्रुव सिंह, प्रवेंद्र धर द्विवेदी, अरविंद तिवारी, विनोद चौबे, पूनम गुप्ता, कार्यालय मंत्री कृष्ण कुमार कुशवाहा, समस्त वर्तमान मंडल अध्यक्ष पूर्व मंडल अध्यक्ष, मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा जायसवाल, राजेंद्र सिंह, दिल शरण सिंह, कमलेश वैश्य, वरिष्ठ नेताओं में नरेश शाह, अरुण देव पांडेय सम्मिलित रहे।