singrauli news : पटवारी दो दिन सामूहिक अवकाश एवं तहसीलदार बेमियादी हड़ताल पर आज से

Share this

पटवारी दो दिन सामूहिक अवकाश एवं तहसीलदार बेमियादी हड़ताल पर आज से

जिले के तहसीलदार एवं पटवारियों ने राजस्व मंत्री एवं प्रमुख सचिव राजस्व के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सिंगरौली : म.प्र. पटवारी संघ जिला जबलपुर के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर एवं आधरताल के तत्कालीन तहसीलदार के विरूद्ध दर्ज कराए गए अपराध को वापस लिये जाने के मांग जोर पकड़ लिया गया है। जिले के तहसीलदार कल दिन गुरूवार से बेमियादी हड़ताल एवं पटवारी शुक्रवार तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुये म.प्र. राजस्व अधिकारी कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा ेसंघ के प्रांताध्यक्ष के आहवन पर जिले भर के तहसीलदारों ने संयुक्त रूप से राजस्व मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुये कहा है कि हरि सिंह धुर्वे, तत्कालीन तहसीलदार आधारताल जिला जबलपुर के विरूद्ध जिला प्रशासन के द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर को वापस लिया जाए।

इसके लिए कई बिन्दुओं का हवाला दिया है और कहा है कि जब तक शासन जबलपुर कलेक्टर एवं एसडीएम के द्वारा किये गए विधि विपरित कार्रवाई पर ठोर निर्णय नही लेता है। तब तक प्रदेश के समस्त अधिकारी कल दिन गुरूवार से अनिश्चित समय तक के लिए हड़ताल पर रहेंगे। उधर म.प्र. पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष के आह्वान पर जिले के पटवारी भी कल 19 सितम्बर से सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। अब पटवारी सोमवार से कामकाज शुरू करेंगे। पटवारी संघ सिंगरौली के जिला अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने बताया है कि पटवारी संघ जिला जबलपुर के अध्यक्ष जागेन्द्र पिपरी के विरूद्ध थाना विजय नगर में दोषपूर्ण एफआईआर दर्ज कराई गई है। 12 सितम्बर को उक्त एफआईआर दर्ज कराने के लिए पटवारी संघ ने ज्ञापन सौंपा था। किन्तु प्रदेश सरकार इस पर विचार नही की। जिसके चलते जिले के पटवारी कल दो दिन तक सामूहिक अवकाश पर रहेगी।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment