singrauli news : पीसीसी नाली, सड़क एवं सामुदायिक भवन का विधायक, महापौर एवं ननि अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

By Awanish Tiwari

Published on:

singrauli news  : नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 43 में 1 करोड़ 2 लाख की लागत से निर्मित होने वाली पीसीसी नाली, पीसीसी सड़क एवं सामुदायिक भवन के कार्य का सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह मुख्य अतिथि एवं नपानि महापौर रानी अग्रवाल, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, मेयर इंन काउसिल के सदस्य राम गोपाल पाल के विशिष्ट अतिथि में विधवत पूजा अर्चन कर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्ष वार्ड पार्षद एवं मेयर इंन काउंसिल के सदस्य खुर्शिद आलम ने की। इस अवसर पर सिंगरौली विधायक रामनिगम शाह ने कहा कि नगर विकास के लिए नगर सरकार और हम सब मिलकर नगर के चौमुखी विकास के लिए काम कर रहे हैं। नगर का कोई भी हिस्सा नगर से अलग नहीं है। नगर का विकास व्यवस्थित विकास योजना बनाकर काम करेंगे। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होने कहा कि नगर के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नही होने दी जायेगी। हमारी सरकार का संकल्प है कि सिंगरौली का सिंगापुर बनाना है इसी उद्देश्य को लेकर हमे कार्य करना होगा।

इस अवसर पर महापौर रानी अग्रवाल ने कहा कि हमे नगर का समुचित विकास हो इसकी सदैव चिंता हर समय रहती है। उन्होंने कहा निगम के क्षेत्र के सभी वार्डो का चहुमुखी विकास हो इसके लिए कार्य योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। आज वार्ड क्रमांक 43 में 1 करोड़ 2 लाख की लागत से निर्मित होने वाली पीसीसी नाली, सड़क एवं सामुदायिक भवन के निर्माण की सौगत वार्डवासियों को मिली है। इसी प्रकार निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में विकास के कार्य कराये जायेंगे। साथ ही ननि अध्यक्ष ने भी संबोधित किया। इस असवर पर ननि के सहायक यंत्री प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री विष्णुपाल सिंह, अक्षत उपाध्याय सहित वार्डवासी मौजूद रहे।

Leave a Comment