Share this
Singrauli News: नगर पालिक निगम सिंगरौली में लाखों करोड़ो की लागत से महिलाओं के लिए पिंक टायलेट व आरओ पानी के लिए वाटर एटीएम लगाये गये परन्तु लगने के बाद से न तो पिंक टायलेट का ताला खुला और ना ही वाटर एटीएम का संचालन शुरू हो सका। सूत्रों की मानें तो उक्त कार्याें में करोड़ो रूपये तो खर्च हुये परन्तु कमीशनखोरी की वजह से गुणवत्ताविहीन पिंक टायलेट व वाटर एटीएम संचालित करने में निगम के हाथ पॉव फूल रहे है | Singrauli News
सूत्रों की मानें तो नगर निगम के तीन जगहों पर वाटर एटीएम व पिंक टायलेट लगाये गये हैं। हालात यह है कि लगने से लगभग छ: महीने बीत गये परन्तु उनका ताला नहीं खुला। सूत्रों की मानें तो जिम्मेदारों को अंदेशा है कि यदि वाटर एटीएम का संचालन शुरू हुआ तो वह महीना भी पार नहीं कर पायेगा और उसपर सवाल उठने लगेंगे। यही हाल पिंक टायलेट का भी है। संचालन शुरू होने के महीने भर में टायलेट धराशायी होने का अंदेशा है। जिसे देखते हुये पिंक टायलेट में भी ताला लटका हुआ है। Singrauli News
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिंक टायलेट व वाटर एटीएम लगाने वाले ठेकेदार को पेमेंट कर दिया गया है। कमीशनखोरी की भेंट चढ़े इन दोनों कार्यों में अब संचालन से पहले जिम्मेदारों के हाथ पॉव फूलने लगे हैं।
ये भी पढ़े :Lok Sabha Election 2024: BJP ने उत्तरप्रदेश से पुराने सांसदों को दिया टिकट