पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका, तो खंभे पर चढ़ गया बाइक सवार छात्र,मचा हड़कंप
सिंगरौली ।। परीक्षा फार्म भरने बाइक से जा रहे एक छात्र को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रोका तो यह आक्रोशित होकर छात्र ने बिजली पोल पर चढ़कर सुसाइड करने की धमकी दी। ये देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले के अनुसार जयंत चौकी क्षेत्र में पुलिस का चेकिंग अभियान चल रहा था. ऐसे में एक छात्र बाइक पर सवार होकर निकला पुलिस ने जब उससे लाइसेंस और अन्य कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सका।
अपने भाई के साथ परीक्षा फॉर्म भरने जा रहा था
ये छात्र अपने भाई के साथ परीक्षा फार्म भरने के लिए जा रहा था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका तो वह पहले तो घबरा गया, पुलिस ने उससे ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही अन्य दस्तावेज मांगे. छात्र ने बताया कि उसके पास लाइसेंस नहीं है. उसने बताया कि वह परीक्षा फार्म भरने के लिए जा रहा है. इस पर पुलिस ने बाइक को साइड में खड़ा करा लिया और चालान काटने की बात कही. इससे गुस्साया छात्र पास ही स्थित बिजली के खंभे पर चढ़ गया. छात्र ने चिल्ला-बिल्लाकर सुसाइड करने की धमकी दी।
लोगों ने समझा-बुझाकर खंभे से उतरवाया
ये देखकर मौके पर काफी लोग जमा हो गए, लोगों ने किसी तरह छात्र को समझा-बुझाकर बिजली के खंभे से उतरवाया, छात्र ने कहा “वह पुलिस वालों को अपनी मजबूरी बता रहा था लेकिन मेरी एक नहीं सुनी गई. इसलिए मजबूरन उसे ये कदम उठाना पड़ा.” इस मामले में सीएसपी पीएस परस्ते ने बताया ‘ये छात्र नवानगर की तरफ से सिंगरौली की ओर जा रहा था. पुलिस की रूटीन चेकिंग चल रही थी. उसे रोका गया, क्योंकि वह बिना हेलमेट के जा रहा था. इसके बाद अचानक वह खंभे पर चढ़ गया. आधे घंटे बाद समझाने पर वह नीचे उतरा।