Singrauli news: जयंत से गायब नाबालिका को पुलिस ने 9 माह बाद गुजरात से किया दस्तयाब

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

Singrauli news: जयंत से गायब नाबालिका को पुलिस ने 9 माह बाद गुजरात से किया दस्तयाब

सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत चौकी पुलिस ने जयंत से नाबालिग बालिका को नौ माह बाद गुजारात से दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा है।

मिली जानकारी अनुसार गोलाई बस्ती जयंत के एक निवासी ने जयंत चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी 12 वर्षीय किशोरी बीते 23 जनवरी को लगभग सुबह 05 बजे घर से शौच करने की बात बोलकर घर से निकली थी जो वापस नही आई, जिसकी पता तलाश आस पास मोहल्ले नात रिस्तेदारी में किये लेकिन गुमशुदा का कोई पता नही चला। चौकी प्रभारी जयंत ने पीड़ित परिजन की रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की।

विवेचना के दौरान गुमशुदा की लगातार पता तलास की जा रही थी, दिनांक 14.11.2024 को जानकारी मिली कि गुमशुदा राजकोट में रह रही है, जिसकी पता तलास हेतु एक टीम गठित कर भेजी गयी जो गुमशुदा को दिनांक 17.11.2024 को गुजरात में दस्तयाब हुई, जिसका कथन महिला उपनिरी0 से एवं माननीय न्यायालय से कराया गया जो गुमशुदा द्वारा कथन में बतायी कि मेरे पिता जी मुझे मेरे दोस्तो के साथ घूमने की बात पर डांट दिये थे, जिससे मै गुस्सा होकर अपनी मौसी के घर गुजरात चली गयी थी, मेरे साथ किसी प्रकार का कोई घटना घटित नही हुई है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार सउनि राजेश द्विवेदी, सउनि उत्तम सिंह, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, सउनि राजवर्धन सिंह, बीरेन्द्र पटेल, सुनील मिश्रा, आर0 महेश पटेल, अशोक यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Comment