singrauli news : भूमि / जमीन विवादों से संबंधित शिकायतों का निराकरण करने तहसील कार्यालयो में आयोजित की गई जनसुनवाई

By Awanish Tiwari

Published on:

singrauli news : राजस्व व पुलिस द्वारा संयुक्त कैंप लगाकर आयोजित की गई जनसुनवाई, जमीन संबंधी शिकायतो का किया गया निराकरण

सिंगरौली। आज दिनांक 24 दिसबंर 2024 को कलेक्टर,चन्द्रशेखर शुक्ला जिला सिंगरौली व पुलिस अधीक्षक, मनीष खत्री जिला सिंगरौली के निर्देशन में जिले के समस्त तहसील कार्यालयो में भूमि/जमीन संबंधी विवादों से संबंधित शिकायतो का निराकरण करने हेतु तहसील कार्यालयो में जन सुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान राजस्व व पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।जनसुनवाई तहसील कार्यालयों में आयोजित की गई। जनसुनवाई में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आए आवेदको के द्वारा आवेदन पत्र राजव व पुलिस अधिकारीयों के समक्ष में प्रस्तुत किये गये, जिसे प्रत्येक आवेदकों से रू-ब-रू होकर उनकी शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से गंभीरतापूर्वक सुना जाकर कई शिकायतो का मौके में निराकरण कराया गया व शेष आवेदन पत्रो में जॉच के बाद कार्यवाही की जायेगी।

आयोजित जनसुनवाई में राजस्व एवं पुलिस अधिकारीगण संयुक्त कैम्प लगाकर आवेदक एवं अनावेदक पक्ष को तलब कर उनकी शिकायतों/विवादों पर समुचित वैधानिक कार्यवाही व आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं शिकायतों का समाधानकारक निराकरण किया गया है।

 

.https://naitaaqat.in/news/singrauli-news-lover-who-worked-as-a-wedding-photographer

Leave a Comment