Singrauli News: प्यास बुझाने हर रोज खर्च हो रहे एक करोड़; लस्सी व जूस का बजट अलग

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

120 आरओ प्लांट व स्थानीय फैक्टरियों के अलावा दूसरे जिलों से भी आ रहा बोतल बंद पानी

Singrauli News: गर्मी की बढ़ती तपिश के बीच पानी का कारोबार करोड़ों में पहुंच गया है। बोतल बंद पानी के साथ स्थानीय स्तर पर संचालित आरओ प्लांट भी घरों के साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और कार्यालयों में पेयजल की आपूर्ति कर रहे हैं। केवल पानी का एक दिन का कारोबार एक करोड़ पहुंच गया है। लस्सी व जूस के अलावा कोल्ड ड्रिंक से होने वाला कारोबार अलग है।

कैंपर के जरिए पानी की आपूर्ति के लगे कारोबारी पीयूष मालवीय की माने तो जिले में इस समय करीब 120 आरओ प्लांट संचालित हैं। एक प्लांट पूरे एक दिन में औसतन 250 कैंपर पानी की आपूर्ति कर रहा है। इसी प्रकार बोतल बंद पानी की पैकिंग में लगी फैक्टरियों की बात करें तो जिले में तीन फैक्टरियां संचालित हैं। इसके अलावा दूसरे जिलों की भी कुछ फैक्टरियां यहां जिले में बोतल बंद पानी की आपूर्ति कर रही हैं। थोक विक्रेताओं के मुताबिक हर रोज जिले भर में 10 गाडिय़ां बोतल बंद पानी की आपूर्ति कर रही हैं। एक गाड़ी में करीब 36 हजार लीटर पानी आ रहा है। इस तरह से करीब सवा 3 लाख लीटर बोतल बंद पानी की खपत है। कैंपर में पेयजल आपूर्ति से सवा 11 लाख रुपए और बोतल बंद पानी से 86 लाख रुपए से अधिक का व्यवसाय हो रहा है।

Leave a Comment