Share this
SINGRAULI NEWS : नवागत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा अपने अधीनस्थों की ली गई प्रथम बैठक में ही महिला संबंधी अपराधों के आरोपियों की धर पकड़ में तेजी लाने एवं आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने के संबंध में सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को निर्देशित किया था। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में अनुविभागीय अधिकारी थाना मोरवा के. के.पांडे के सतत मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा अशोक सिंह परिहार की टीम को पिछले एक माह से बलात्कार के आरोप में फरार चल रहे आरोपी पप्पू बेगा पिता गहरू बेगा निवासी कनुहड़ को 22-23 की दरमियानी रात गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है। आरोपी को जड़ाही टोला गिधेर थाना बरगवां से गिरफ्तार किया गया है।SINGRAULI NEWS
गौरतलब है तालाब कि मामले का आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था जिसकी धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी मोरवा द्वारा गोरबी चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक भिपेंद्र पपाठक एवं उनकी टीम को जिम्मेदारी दी थी। जिनके द्वारा लगातार संभावित स्थानों में दबिश दी जा रही थी किंतु आरोपी हर बार पुलिस के चंगुल से बचकर निकल जाता था। दिनांक 22 मार्च की रात्रि के समय मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि आरोपी पप्पू बेगा गिधेर इलाके की बैगा बस्ती में छुपा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार के निर्देश पर उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक अपनी टीम के साथ आरोपी के ठिकाने की घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफल हुए। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी ने पूर्व में बलात्कार के आरोप में सजा काटी है। पुलिस के गिरफ्तार करने के तौर तरीकों से पहले से जाने के चलते इतने दिनों तक वह पुलिस के निगाहों से बचा रह गया था।SINGRAULI NEWS
आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मोरवा अशोक सिंह परिहार, उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक, सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक नरेंद्र यादव, राजबहोर प्रजापति, आरक्षक अमन रावत एवं साइबर सेल के आरक्षक सोबाल वर्मा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
ये भी पढ़े : SINGRAULI NEWS : गोरबी पुलिस ने 66 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार