Share this
चेक पोस्ट प्रभारी पर वसूली करने का आरोप, सिविल ड्रेस में भी वाहनों की कर रहे हैं जांच, मीडियाकार्मियों को देख भाग खड़ा हुआ वसूलीबाज गैंग
Singrauli News: सिंगरौली 22 जनवरी(Singrauli 22 January) आरटीओ उड़न दस्ता दल वसूली से बाज नहीं आ रहा है। आज दिन बुधवार की दोपहर उपचेक पोस्ट जयंत(Post Jayant) के सामने बोलेरो वाहन में सवार आधा दर्जन वसूलीबाज माल वाहक वाहनो से बेजा वसूली कर रहे थे। इसी दौरान कुछ मीडिया कर्मी वसूली स्थल पर पहुंच लाइव खबर(live news) चलाने तभी वसूलीबाज चोरों की तरह इधर-उधर दुपकते हुए वाहन लेकर भाग खड़े हुए।
मौके पर मौजूद कई प्रत्यक्ष सदस्यों ने बताया कि जितने भी माल वाहक वाहन उक्त मार्ग से गुजर रहे थे। सभी को खड़ा कराकर 5000 से 20000 की वसूली करते पाए गए। कई ट्रांसपोर्टरों(transporters) ने भी बताया कि उड़न दस्ता टीम के सदस्य मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं। गाली-गलौज उनके जुबान पर है। यदि कोई विरोध(Oppose) किया तो लाखों रुपए की पेनाल्टी लगाने की धमकी देते है। आरोप यहां तक है कि उड़न दस्ता टीम के निरीक्षक अनिमेष जैन के संरक्षण में खुलेआम गुंडागर्दी के साथ मालवाहक वाहन चालकों से 5000 से लेकर 20000 रूपये तक की अवैध वसूली की जा रही है और जब इस अवैध वसूली के बारे में कोई भी ट्रांसपोर्टर सवाल-जवाब करता है। उनका यही जवाब रहता है कि 7 करोड़ रुपए ऊपर देकर आया हूं। इसलिए वसूली करूंगा। मेरा कोई कुछ भी नही बिगाड़ सकता है। वही इस दौरान कार्रवाई का धौस दिखाकर आरटीओ उड़ान दस्ता टीम के सदस्य व सिविल भेष में वसूली कर खुलेआम धमकी देते हैं। फिलहाल उड़न दस्ता टीम के द्वारा जगह-जगह मालवाहकों से हो रही बेजा वसूली। इन दोनों चर्चाओं में बना हुआ है और यदि इस पर लगाम नही लगा तो आगे आने वाले दिनों में ट्रांसपोर्टर बड़े आंदोलन की तैयारी के लिए योजना बनाना शुरू कर दिए हंै।
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष का वीडियों हुआ था वायरल
भाजयुमो मंडल खुटार के अध्यक्ष नितेश तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया(video social media) में इन दोनों चर्चाओं का विषय बना हुआ है। परसौना कन्वेयर बेल्ट के समीप आरटीओ उड़न दस्ता टीम के द्वारा मालवाहकों से की जा रही बेजा वसूली का लाइव वीडियों(live video) चलाया था। जहां उड़न दस्ता टीम(Team) के सदस्य चोरों की तरह खेतों की तरफ भाग रहे थे। उन्होंने ही सवाल उठाया था कि यदि अवैध वसूली नहीं कर रहे है, तो फिर भाग क्यों रहे है? मंडल अध्यक्ष के सवालों से उड़न दस्ता टीम कें निरीक्षक भी सवालों के कटघर्रे में गिरते नजर आ रहे हंै। वहीं अपने बचाव में rto उड़न दस्ता प्रभारी निरीक्षक तरह-तरह के हत्तकंडे अपना कर अपने आप को सबसे ईमानदार हरिश्चंद्र बनने का भी प्रयास कर रहा है।