मृतक राम कमल की पुत्री ने सीडीआर निकलवाने की उठाई मांग
Singrauli News: सिंगरौली जिले के सरई थाना(Sarai police station) इलाके के नौढ़िया निवासी(Naudhiya resident) रामकमल पाण्डेय की मौत को लेकर उनकी पुत्री ने सरई थाना प्रभारी(Sarai police station in-charge) पर सवालिया निशान खड़ा किया है। आरोप में कहा है कि सरई पुलिस से भरोसा उठ चुका है और यहां से न्याय की उम्मीद भी नही है। कहा है कि एसपी उच्च स्तरीय जांच कराते हुए सीडीआर निकलवाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।मृतक रामकमल पाण्डेय की पुत्री मधु पाण्डेय ने कहा कि मेरे पिता की हत्या हुई है। जबकि सरई पुलिस मनगढ़ंत कहानी बनाते हुए करंट से मौत होना साबित किया है। सरई पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब करंट लगा तो जिंदा थे। ट्रैक्टर से चालक और लेबर घर लेकर आए।
जब घर आए तो उनकी मौत हो चुकी थी। फिर कैसे घटनास्थल(scene of incident) पर जिंदा थे। अगर मेरे पिता शिवगढ़ में जिंदा थे तो उन्हें घर लाने की बजाय हॉस्पिटल(hospital) क्यों नही ले जाया गया और पुलिस के बिना आए शव को क्यों उठाया गया। मृतक की पुत्री ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह सब मनगढ़ंत कहानी सरई थाना प्रभारी(story sarai police station incharge) के द्वारा बनाई गई है। मनगढ़ंत कहानी इसलिए बना रहे हैं क्योंकि इन्ही के इशारे पर शिवगढ़ से रेत का अवैध कारोबार फल फूल रहा है।
अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सरई थाना प्रभारी(Sarai police station in-charge) बड़ी साजिश रच रहे हैं। मृतक की पुत्री ने आगे कहा कि तीन-चार लोगों के द्वारा घटना के 1 सप्ताह पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिन व्यक्तियों पर संदेह है उनको सरई पुलिस(Sarai Police) नही उठा रही है। मामले को रफा-दफा(rafa dafa) करने में लगी हुई है। मधु पाण्डेय ने एसपी से मांग की है कि मेरे पिता की मौत करंट से नही, बल्कि हत्या करने से हुई है। जिसकी विधिवत उच्च स्तरीय जांच(high level investigation) की जाए और सीडीआर निकाला जाए(CDR should be removed)। मांग में आगे कहां है कि घटनास्थल पर उस टाइम(Time) किस-किस का मोबाइल चालू था और किस-किस की मोबाइल एक्टिव(mobile active) थी और पुलिस(Police) से कौन-कौन कांॅटेक्ट में था। इसकी विधि बाद जांच कराई जाए। तभी हमें न्याय मिल पाएगा।