singrauli news । रेत के अवैध खनन व परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर सरई पुलिस ने मंगलवार सुबह गजराबहरा से तीन ट्रैक्टरों को जप्त कर कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के अनुसार सरई पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की लंबे समय से गजराबहरा इलाके में रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो तीन टै्रक्टर अवैध रेत के परिवहन में लिप्त पाये गये। मंगलवार सुबह सरई पुलिस ने घेराबंदी कर अलसुबह ६ बजे तीन अवैध रेत लोड टै्रक्टरों को जप्त कर कार्यवाही किया है। कार्यवाही में सरई थाना प्रभारी व टीम की मुख्य भूमिका रही।singrauli news