Share this
Singrauli News: सरई थाना क्षेत्र के ग्राम साजापानी घाघीटोला से 13 वर्षीय किशोरी अपने घर से कहीं गायब हो गयी। परिजनों की शिकायत पर सरई पुलिस ने 13 वर्षीय किशोरी की गुमने की सुचना मिलने के 24 घंटे के अंदर लगभग 150 किमी दूर जिला सीधी के मझौली थाना क्षेत्र के करवाही भेलकी टोला से दस्तयाब कर परिजनों को सुपूर्द कर दिया–Singrauli News
ये भी पढ़े :Singrauli News: सरई तहसीलदार ने पेट्रोल पंपों का किया आकस्मिक निरीक्षण
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 23 मई को फरियादि निवासी ग्राम साजापानी घाघीटोला थाना सरई में सूचना लेख कराई कि दिनांक 21/05/2024 को सुबह 11 बजे इसकी 13 वर्षीय लडकी घर से अचानक गायब हो गई जिसकी पता तलास आसपास नाते-रिस्तेदारी मे की गई, किंतु कही पता नही चली। दिनांक 23/05/2024 को किशोरी की गायब होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना सऱई मे गुमसुदगी की मामला दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपी के विरुध्द अप.क्र. 624/2024 धारा 363 ताहि. पंजीबध्द कर विवेचना मे ली गई तथा पुलिस टीम किशोरी की तलास मे जुटी गई, तभी पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी जिला सीधी के मझौली थाना के ग्राम करवाही के पास देखी गई है।
सूचना के बाद सरई थाना पुलिस टीम देर शाम 150 किमी दूर ग्राम करवाही भेलकी टोला थाना मझौली जिला सीधी पहुंचकर किशोरी को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द की गई। प्रकऱण की विवेचना की जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह थाना प्रभारी सरई, सउनि रामनरेश पटेल, सउनि पुष्पा गिरि, आर. शिवभान सिंह की महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ये भी पढ़े :KTM: युवाओं की पहली पसंद बनी, KTM 390 Duke की धमाकेदार फीचर्स वाली बाइक