सासन पावर लिमिटेड में 54 वॉं राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ
सिंगरौली-सासन पावर लिमिटेड में 54 वॉं राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ कम्पनी के स्टेशन डायरेक्टर सुब्रता घोष के द्वारा ध्वजा रोहण के साथ किया गया । इस अवसर पर कम्पनी के सुरक्षा, पर्यावरण एवं बागवानी प्रमुख श्री जितेन्द्र प्रसाद के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं सुरक्षा सप्ताह से संबंधित जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई एवं सुरक्षा सप्ताह दिनांक 4 मार्च से 11 मार्च 2025 तक आयोजित कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। उन्होंने यह भी कहा कि हीरा-हजार्ड आइडेन्टीफिकेशन एवं रिस्क अशीसमेंट, वर्क परमिट सिस्टम एवं एस0ओ0पी0 के महत्व को समझे और उसका पालन अवश्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उसका परिणाम भी दुखद होता है जिसका असर कम्पनी पर पड़ता है । इसीलिए हमेशा एस0ओ0पी0 का गहन अध्ययन करें और नियमित रूप से वर्क प्लेस में पालन करें साथ ही साथ प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों और कामगार बन्धुओं को नियरमिस रिपोर्टिंग करने के लिए प्रोत्साहित करें और पिछली व्यवहार आधारित सुरक्षा (बी0बी0एस0) गलतियों से सीख लेते हुए शून्य दुर्घटना का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करें । कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारी श्री अरनब भौमिक सी0एण्ड आई0 एवं एम0टी0पी0 प्रमुख के द्वारा उपस्थित लोगों को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति शपथ दिलाई गई एवं उनके द्वारा बताया गया कि सभी विभागों को मिल जुलकर कार्य को सुरक्षित तरीके से करें, किसी भी कार्य को असुरक्षित तरीके से न करे, एवं देश के विकास में भागीदार बने ।
कम्पनी के स्टेशन डायरेक्टर श्री सुब्रता घोष ने अपने उद्बोधन में इस साल के विषय ”सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विकसित भारत के लिये अति आवश्यक” पर प्रकाश डाला। भारत को विकसित देश बनने के लिए प्रमुख बिन्दुओं पर प्रकाश डाला एवं सुरक्षा संस्कृति को पुनर्जीवित करना (रिजनरेटिंग सेफ्टी कल्चर) के महत्व को समझाया साथ ही सासन पावर लिमिटेड के सेफ्टी सुरक्षा प्रदर्शन के बारे में बताया एवं वहॉं उपस्थित नवागत इंजीनियरों को यह भी कहा कि अगर कोई कार्य असुरक्षित तरीके से किया जाता है तो आप कार्य को बंद कराने के लिये स्वतंत्र है । जब तक की कार्य को सुरक्षित तरीके से न किया जाय । अंत मे यह भी कहा कि जिस प्रकार सुरक्षा दिवस का झंडा लहरा रहा है उसी प्रकार सासन पावर के सुरक्षा कल्चर भी लहराता रहे ।
कार्यक्रम के दौरान संगम इन्टर प्राइजेज कम्पनी में कार्यरत प्रहलाद कुमार नापित कामगार के द्वारा बेहद मन भावक दैनिक कार्य पर आधारित सुरक्षा कविता की प्रस्तुति की गई ।
सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मिनी मैराथन दौड़ 5 किलोमीटर, सुरक्षा संबंधित सुरक्षा रैली, क्लोरी गैस रिसाव अरेस्टिंग प्रतियोगिता, एस0सी0बी0ए0 सेट प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, सुरक्षा पोस्टर, स्लोगन, चित्रकारी आदि है जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारी की प्रस्तुति आमंत्रित है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरक्षा विभाग केे लाल प्रकाश सिंह, धीरज द्विवेदी, जसपाल भट्टी, गुलाम मोइनुद्दीन एवं कम्पनी के सेफ्टी सुपर वाइजर एवं कर्मचारियों की अहम भूमिका रही ।