Singrauli News: स्कूल-कॉलेज के पास नशे कीबिक्री प्रतिबंधित

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक

Singrauli News: जिले में नशीले मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करें। यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एनसीओआरडी समिति की बैठक में कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला(Collector Chandra Shekhar Shukla) ने समिति के सदस्यों को दिए। बैठक में कलेक्टर(Collector) ने पूर्व दिए गए निर्देशों के क्रियान्वन की जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी को कलेक्टर(District Education Officer to Collector) ने निर्देश दिया कि जिले में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के परधि में तम्बाकू, सिगरेट एवं अन्य मादक पदार्थो की बिक्री करने वाली दुकानों को चिह्लित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करें और आगामी बैठक में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। वहीं जिला ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिए कि मेडिकल की दुकानों में नशीली दवाओं तथा प्रतिबंधित सिरप की बिक्री करने वाले दुकानों की नियमित जांच करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूर्व की बैठक में मादक पदार्थों के रोकथाम के लिए जिन्हें जिम्मेंदारी सौपी गई थी, मगर अब तक संतोष जनक कार्रवाई नहीं की गई है। बैठक के दौरान एसपी मनीष खत्री, अपर कलेक्टर पीके सेन गुप्ता, एसडीएम सृजन वर्मा, राजेश शुक्ला, ननि आयुक्त डीके शर्मा, जिपं सीइओ अनुराग मोदी, सीएमएचओ एनके जैन मौजूद रहे

Leave a Comment