Singrauli News: शिविक सेंटर में निर्मित होने वाली दुकानो का आरंक्षण सम्पन्न

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

शिविक सेंटर में निर्मित होने वाली दुकानो का आरंक्षण सम्पन्न

Singrauli News: सिंगरौली-नगर पालिक निगम सिंगरौली के द्वारा वार्ड क्रमांक 42 में शिविक सेंटर का निर्माण कराया जा रहा। उक्त शिविक सेंटर के निर्मित होने वाली दुकानो का आरंक्षण नगर निगम आयुक्त श्री डी.के शर्मा के निर्देशन पर उपायुक्त नगर निगम श्री आर.पी बैस के द्वारा वार्ड पार्षद संतोष शाह, जीएल शाह, राम गोपाल पाल, सहायक यंत्री आलोक टीरू के उपस्थित में आरंक्षण पर्ची के माध्यम से सम्पन्न कराया गया।

Leave a Comment