Singrauli News: तीन दिन के अंदर सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का कराएं निराकरण

By Awanish Tiwari

Published on:

तीन दिन के अंदर सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का कराएं निराकरण

Singrauli News: सीएम हेल्पलाइन(CM Helpline) में दर्ज शिकायतों का तीन दिवस में संतुष्टि पूर्वक निराकरण विभागीय अधिकारी सुनिश्चित कराएं। राजस्व अधिकारी निर्धारित समय पर फार्मर रजिस्ट्री(Farmer Registry) की कार्रवाई कर पालन प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला ने विभागीय अधिकारियों को दिया है।

कलेक्टर ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन(Department wise CM Helpline) में दर्ज शिकायतों के निराकरण की जानकारी लेने के बाद निर्देश देते हुए कहा कि कुछ विभागीय अधिकारियों द्वारा शिकायतों का निराकरण समय पर नहीं किया जा रहा है। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुय कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन, जिला शिक्षा अधिकारी(District Education Officer) एसबी सिंह, डीपीसी आरएल शुक्ला, खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग विनोद चौरसिया, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल, प्रचार्य महाविद्यालय एमयू सिद्दीकी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment