Singrauli News: सिंगरौली ने पोषण पायलट प्रोजेक्ट में किया अच्छा काम

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

सिंगरौली ने पोषण पायलट प्रोजेक्ट में किया अच्छा काम

Singrauli News: प्रदेश के 7 चिन्हित जिलों में चलाए जा रहे MIYCN मातृ-शिशु व बढ़ते बच्चे के पोषण पायलट प्रोजेक्ट(pilot project) के बेहतर क्रियान्वयन पर NHM की मिशन संचालक ने सिंगरौली की प्रगति को सराहा है तो इसमें नेतृत्व करने के लिए कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला व नेशनल हेल्थ मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु मिश्रा के कार्य की पत्र भेज कर सराहना की है।

पिछले माह राज्यस्तरीय वर्चुअल समीक्षा बैठक में यह दिखा कि सिंगरौली द्वारा एमआईवाईसीएन पायलट प्रोजेक्ट पर उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। आपके नेतृत्व में दोनों विभागों के मैदानी अमलों द्वारा मां-शिशु के दर्ज जोड़ों की प्रोटोकॉल के अनुसार प्रभावी निगरानी सराहनीय है। इसके लिए जिला और विकास खंड स्तरीय अधिकारी बधाई के पात्र हैं। विशेषकर एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु मिश्रा। जिन्होंने प्रोजेक्ट की संपूर्ण निगरानी का अनुकरणीय कार्य किया है। आशा जताई कि इसी तरह कार्य करते हुए शिशु मृत्यु दर को घटाने और कुपोषण की रोकथाम के प्रयास जारी रहेंगे।

Leave a Comment