अपराधों में आई कमी
सिंगरौली . विगत छह माह में अपराधों के नियंत्रण के लिए एसपी निवेदिता गुप्ता ने प्रभावी कदम उठाए हैं। पुलिस समीक्षा बैठकों में थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों को रात में लगातार गश्त करने और नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई सहित महिला अपराधों को लेकर स्कूल कॉलेज व सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की ओर से भ्रमण किए जाने के चलते अपराधों में कमी आई है। एसनी निवेदिता गुप्ता के कार्यकाल े में कोयला, कबाड़ एवं अवैध कार्याें पर त्वरित कार्रवाई किए जाने से कारोबारियों में खौफ है।
लाड़ली बहनों को आज मिलेगी राशि
सिंगरौली . मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 सितंबर को सागर जिले के बीना से मुयमंत्री लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि डालेंगे। कार्यक्रम में सीएम सिंगल क्लिक के जरिए सभी जिलों के लाड़ली बहनों के खाते में राशि डालेंगे। यहां जिले की करीब पौने दो लाख लाड़ली बहनों के भी खाते में राशि आएगी। एनआइसी में लाड़ली बहनों को सके कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया जाएगा।
गांजा बिक्री करते महिला को पकड़ा
सिंगरौली . कोतवाली पुलिस ने गांजा की बिक्री करते हुए एक महिला आरोपी को पकड़ा है। उसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। मुखबिर की सूचना पर महिला आरोपी बुटली शाह पति राधेश्याम शाह निवासी जमुआ को पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करते हुए पकड़ा है। उसके कब्जे से तीन सौ ग्राम गांजा जब्त कर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। पुलिस ने बताया है कि महिला आरोपी का पति गांजा बिक्री करने के मामले में जेल में है। महिला को भी पकड़कर पुलिस ने कार्रवाई किया है।
कांग्रेस का धरना प्रदर्शन आज
सिंगरौली . जिले की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से देवसर में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। 9 सितंबर को पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के नेतृत्व में आयोजित धरना-प्रदर्शन में जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण ज्ञानेंद्र द्विवेदी व शहर अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल सहित अन्य शामिल होंगे।