बैढ़न में बस में सोता ही रह गया खलासी, भागने का मौका भी नहीं मिला
Singrauli News: अंतरराज्जीय बस स्टैंड बैढ़न में आग की वजह से बस में सो रहे एक व्यक्ति की जलने की वजह से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग पहले विजय बस सर्विस में उसी के ठीक बगल में खड़ी एक दूसरी सिद्दीकी बस में भी भड़क गई विजय बस सर्विस में खलासी का काम करने वाले हरीश पनिका की इस आग में जलकर मौत हो गई आग इतनी भयावह थी कि हरीश पनिका को भागने का मौका तक नहीं मिला स्थानीय लोगों ने जब आग की लपटे देखी तो दमकल को बुलाया।