Singrauli News: जल स्श्रोतो के संरक्षण एवं पुर्नजीवन विशेष अभियान 5 जून से 15 जून तक

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News

Singrauli News: नमामि गंगे परियोजना के तहत जिले के जल स्श्रोतो के संरक्षण एवं पुर्नजीवन का विशेष अभियान 5 जून से 15 तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में आयोजित होगा। इस अभियान के तहत जल स्श्रोतो नदी तालाबो, पोखरी, बावडी सहित अन्य जल स्श्रोतो में सामूहिक रूप से अभियान चलाकर उनमें स्वच्छ जल आगम सुधार साफ सफाई गहरीकरण आदि के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे–Singrauli News

ये भी पढ़े :PM Modi 30 मई से 1 जून तक रहेंगे व्यस्त,चुनाव से खाली होती ही कन्याकुमारी निकल जायेगा PM

जिला स्तर पर अभियान का सुभारंभ कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला (Collector Chandrashekhar Shukla) के नेतृत्व में नगरीय क्षेत्र में स्थित चिन्हित किये गये जल स्श्रोत में सामूहिक भागीदारी के तहत किया जायेगा। जिसके तैयारियो के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये गये है। साथ ही जिले उक्त दिवस को जिले के सम्मानित जन प्रतिनिधियो सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी अभियान में जोड़े जाने का उल्लेख किया गया है।

वही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रो में चिन्हित किये गये जल स्श्रोतो में अभियान के दौरान साफ सफाई, गहरीकरण का कार्य किया जायेगा। अभियान के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में वृक्षा रोपण भी किये जायेगे ताकि जल स्श्रोतो के साथ साथ पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके।

ये भी पढ़े :SINGRAULI NEWS : खुटार चौकी की पुलिस ने होण्डई वेन्यु कार में देशी प्लेन मदिरा शराब का पैकारी करने वाले आरोपी को पकड़ा

Leave a Comment