Singrauli News: बैगा बसहाटो में निवासरत हितग्राहियो को जन कल्याण योजना से लाभान्वित कराने हेतु विशेष शिविर किये जा रहे आयोजित

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
Singrauli News: कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला  निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के मार्गदर्शन में बैगा हितग्राहियो को सचिवो, रोजगार सहायको एवं विस्तार अधिकारियो द्वारा मोबलाईज कर शिविर के माध्यम से जन कल्याणकरी योजनाओं का लाभ बैगा बसाहटो में दिलाया जा रहा है। इस शिविर में जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, समंग्र आईडी, बैक खाता, आयुष्मान कार्ड आदि का लाभ हितग्राहियो को दिया जायेगा–Singrauli News
कैम्पो में ग्राम रोजगार सहायक द्वारा समंग्र पोर्टल सुधार कर ई केवाईसी की गई। बैगा समाज के स्कूली बच्चे जिनका आधार बनना या उनके आधार मे सुधार किया जाना है शिविर के माध्यम में उनके अधार कार्ड बनाये गये तथा जिन बच्चो के आधार में विसंगति थी उनका सुधार भी कराया गया। शिविर के दौरान हितग्राहियो को स्वास्थ्य सेवा उपलंब्ध कराने के लिए आयुष्मान कार्ड हेतु स्क्रीनिंग का आयुष्मान कार्ड उपलंब्ध कराये गये। शिविर के दौरान हितग्राहियो का बैको तथा कियोस्क के माध्यम से बैक खाते उपलंब्ध कराये गये ताकि सामाजिक सुरंक्षा संबंधी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके।
जिसके तहत अब तक आयोजित शिविर में  लगभग 1150 से अधिक हितग्राहियो को आधार कार्ड, 500 से अधिक हितग्राहियो क आयुष्मान कार्ड तथा 350 से अधिक हितग्राहियो को बैंक खाते खोले गये है। शिविर के दौरान 1500 से अधिक जाति प्रमाण पत्र के आवेदन तथा पीएम किसान संम्मान निधि के 170 से अधिक आवेदन प्राप्त हुये है।

Leave a Comment