Singrauli News: कोतवाली थाना के चंद कदम की दूरी पर शारदा लाज के समीप आज सेटरिंग खोलने का काम किया जा रहा था जिसमें नीचे साईड में कुछ वाहन खड़े थे जिसे ठेकेदार के द्वारा नीचे खड़े वाहनों को हटवाया जा रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने अपने वाहनों को हटा लिया था मगर कुछ लोगों ने अपने वाहनों को नही हटाया–Singrauli News
ये भी पढ़ेंSleeping on stomach: अगर आप भी पेट के बल सोते हैं तो जानिए क्या हैं इसके नुकसान
चूंकि सेटरिंग का वजन जादा रहता है ऊपर से खोलते समय किसी वाहन पर ना गिरे जिससे नुकसान हो हटाने का काम कर रहे थे। तभी एक युवक आया और बोला की मेरी गाड़ी वहाँ से नही हटेगी और ना ही हम वहाँ से हटाएंगे। इस बात को लेकर दो पक्षो में बातचीत हुई। बाइक सवार युवक ने इस बीच दस से वारह लोगों को फोन करके बुलवाया और हाकी डंडे से मारपीट करने लगे। ठेकेदार कृष्णा शाह बचते बचाते वहाँ से भागे और कोतवाली पुलिस मे जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
कृष्णा शाह के ऊपर दिन दहाड़े इस प्रकार की घटना की परिजनों ने निंदा की है। कोतवाली पुलिस ने ममला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। पीड़ित पक्ष को पुलिस ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया है।
ये भी पढ़ेंSingrauli News: प्रचार प्रसार के माध्यम से आम जनो को नल जल योजना के लाभ से अवगत कराये: कलेक्टर