Share this
Singrauli News: कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला (Collector Chandrashekhar Shukla) के द्वारा जिले में संचालित डीजल एवं पेट्रोल पम्पो की नियमित जॉच हेतु अनुविभाग स्तर पर विगत दिवस जॉच दल गठन किया गया है। जिसमें जिले में संचालित समस्त पेट्रोल पम्पो का जॉच कर दां दिवस के अंदर जानकारी प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये गये थे–Singrauli News
ये भी पढ़े :Price of Petrol and diesel: पेट्रोल डीजल के कीमतों में बड़ा बदलाव, सस्ते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम
जिसमें मुख्य रूप से जॉच के विंदु विस्फोटक लायसेंस का नवीनी करण है या नही पेट्रोल पम्प के मैप में एक्सप्लोसिव लायसेंस में कितने टैकर डिलवरी यूनिट अन्य उपकरण जैसे हवा मशीन, पानी, कूलर, स्थापित है कि नही, सभी लयसेंस नवीनीकरण पम्प पर आवश्यक सुविधाऐ जैसे प्राथमिक चिकित्सा, शिकायत पेटी, बाथरूम अग्निरोधक यंत्र, डीजल पेट्रोल की रेट सूची, आपातकाली फोन नम्बरो की सूची अनिवार्य रूप से जॉच कर प्रतिवेदन दिये गये है..