Singrauli News: तियरा में हुआ ग्रीष्म कालीन समर कैंप का आयोजन

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
ADS

Singrauli News: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनपद पंचायत क्षेत्र तियरा में सिंगरौली सिंघम स्पोर्ट्स के अध्यक्ष संजय सिंघम शाह सहित कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्रीष्मकालीन समर कैंप सीजन 2024 (Summer Camp Season 2024) का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को तमाम खेल गतिविधियों को लेकर शिक्षा , स्वास्थ्य , स्वच्छता के ऊपर प्रशिक्षण शिविर चलाया गया–Singrauli News

ये भी पढ़े :PM Modi: बंगाल में पीएम मोदी ने कहा- बंगाल की सीएम मुस्लिम वोट बैंक के लिए हमारे संतों का अपमान कर रही

उक्त शिविर में बच्चों के द्वारा कई प्रकार के खेलकूंद के कार्यक्रम आयोजित किये गए। समर कैम्प में 150 बच्चों भाग लिया। ज्ञात हो कि विधायक सिंगरौली के द्वारा एक करोड़ 60 लाख रुपए की सौगात पूर्व में ही दी गयी है। युवा खेलकूद विभाग और विधायक सिंगरौली के द्वारा खेलकूद के लिए कई सामग्रिया उपलब्ध कराई गई है जिसे देख बच्चों के मन में खुशियाँ साफ तौर पर देखने को मिल रही है। सिंगरौली विधायक के समर कैंप में पहुंचते ही बच्चों ने गर्मजोशी के साथ ताली बजाकर उनका स्वागत किया। सिंगरौली विधायक ने बच्चों के समक्ष जाकर योग व्यायाम और खेलकूँद में भाग लिया। साथ ही कहा कि बच्चों को किसी भी प्रकार की कमी नही आने देंगे। खेलकूँद से लेकर पढ़ाई लिखाई तक की सभी व्यवस्थाऐ करेंगे।

ये भी पढ़े :IAS Interview Question: वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?

Leave a Comment