Singrauli News: पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक जनरल परेड का किया निरीक्षण एवं सैनिक सम्मेलन आयोजित किया

By Awanish Tiwari

Published on:

पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक जनरल परेड का किया निरीक्षण एवं सैनिक सम्मेलन आयोजित किया

Singrauli News: शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री ने पुलिस लाईन पचौर में साप्ताहिक जनरल परेड का निरीक्षण किया । प्रात: 8 बजे पुलिस अधीक्षक का पुलिस लाईन पचौर में आगमन हुआ। जनरल परेड के दौरान सर्वप्रथम परेड की सलामी दी गई तत्पश्चात प्लाटूनों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्तम वेशभूषा, टर्न आऊट के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसा एवं ईनाम दिये गये इसके बाद मार्चपास्ट करते हुये सलामी दी गई । इसी क्रम में थानो से आये वाहनो का निरीक्षण किया गया एवं वाहनों के बेहतर रख-रखाव एवं रन डायरी को दुरूस्त रखने के निर्देश दियें गयें।

सैनिक सम्मेलन का आयोजन

जनरल परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया एवं उनके त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सम्मेलन में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की भी समझाइश दी, ताकि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी दक्षता एवं ऊर्जा के साथ कर सकें।जनरल परेड में रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान, निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह थाना प्रभारी नवानगर, निरीक्षक श्रीमति अर्चना दिवेदी थाना प्रभारी विंध्यनगर, सूबेदार आशिष तिवारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाईन एवं थाना चौकी क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे है।

आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए थाना विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की ली गई शांति समिति की बैठक
सिंगरौली। शुक्रवार को थाना प्रभारी विन्ध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी द्वारा थाना विन्ध्यनगर परिसर में तहसीलदार महोदय सिंगरौली श्री अभिषेक यादव की उपस्थिति में थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की शान्ति समिति की बैठक ली गई । बैठक में थाना क्षेत्र के लगभग 20-25 गणमान्य नागरिक, पार्सदगण व अन्य लोग शामिल थे । बैठक में उपस्थित लोगों को तहसीलदार महोदय एवं थाना प्रभारी विन्ध्यनगर द्वारा आगामी त्यौहारों रमजान, होलिका दहन व होली को शान्तिपूर्ण सौहार्द पूर्वक मनाने एवं शासन प्रशासन के आदेशों निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई एवं समझाईस दी गई कि त्यौहारों में ऐसा कोई कार्य न करें जिससे शान्ति व्यवस्था बाधित हो, सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर शख्त से शख्त कार्यवाही की जावेगी । बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों से शान्तिपूर्ण त्यौहार मनाये जने के संबंध में सुझाव भी प्राप्त किये गये, सभी को द्वारा अपनी-अपनी राय दी गई । उपरोक्त बैठक में तहसीलदार महोदय सिंगरौली श्री अभिषेक यादव, निरीक्षक अर्चना द्विवेदी थाना प्रभारी विन्ध्यनगर, पार्सद अनिल वैस, पार्सद प्रेमसागर मिश्रा, पार्सद बाबूनन्दन बंशल, पूर्व पार्सद उमेश कुमार बर्मा, गणनामन्य नागरिक नरेश शाह, राजेश तिवारी, एस.डी.गर्ग, रियाज खांन व थाना क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Leave a Comment