singrauli news : पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याएं सुन दिये शीघ्र निराकरण के निर्देश

By Awanish Tiwari

Published on:

singrauli news  : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित की गई जनसुनवाई

singrauli news । मंगलवार को पुलिस अधीक्षक,मनीष खत्री, जिला सिंगरौली द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जन सुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा जिला सिंगरौली, डीएसपी अरुण कुमार सोनी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा आयोजित की गई। जनसुनवाई में विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए आवेदको के द्वारा आवेदन पत्र समक्ष में प्रस्तुत किये गये, जिसे प्रत्येक आवेदकों से रू-ब-रू होकर उनकी शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से गंभीरतापूर्वक सुना जाकर कई शिकायतो का मौके में निराकरण कराया गया तथा शेष आवेदन पत्र में वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया।जनसुनवाई में महिला फरियादियों की शिकायतो को तत्परता से कार्यवाही किये जाने हेतु महिला अधिकारी/कर्मचारीयों से शिकायतो की कॉउंसलिंग कराई जाकर उनकी शिकायतो के निराकरण एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।

Leave a Comment