Singrauli News: कुपोषण मिटाने का सभी संकल्प लें: सुषमा

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सेक्टर तमई में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम

Singrauli News: महिला बाल विकास परियोजना चितरंगी के ग्राम पंचायत क्षेत्र सेक्टर तमई आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-3(Gram Panchayat Area Sector Tamai Anganwadi Center No. 3) से है जहां महिला बाल विकास परियोजना सेक्टर चितरंगी के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम पर्यवेक्षक सुशील वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास की सभापति सुषमा सिंह ने कहा कि कुपोषण देश की बड़ी समस्या है। कार्यक्रम में राधा साहू, उपमा विश्वकर्मा, ललिता सिंह, पूनम द्विवेदी, प्रियंका सिंह, चंदा देवी, अमरौतिया देवी, सीता गुप्ता, नीरा यादव, मंजू सिंह आदि उपस्थित रही।

Leave a Comment