Singrauli News: ट्रैक्टर से गिरकर किशोर की मौत

Share this

Singrauli News: गुरूवार दोपहर 12 बजे गोरबी चौकी थाना (Gorbi Chowki Police Station) क्षेत्रांगर्त ग्राम पिपरखड़ में अनियंत्रित ट्रैक्टर से गिरकर एक 14 वर्षीय किशोर की चक्का की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेक्टर को बरामद कर फरार चलाक की तलाश शुरू कर दी है-Singrauli News

ये भी पढ़े :MP Weather: कभी ठंड तो कभी गर्म, तो आईए जाने मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरगवां थाना क्षेत्र के जोबगढ़ निवासी मुकेश कोल पिता सोमनाथ कोल उम्र 14 वर्ष निवासी जोबगड़ थाना बरगवां अपने गांव से ही ट्रैक्टर क्रमांक MP 66 A 2532 पर सवार होकर आ रहा था। रास्ते में ग्राम पिपरखड़ मे जीतू वैस के ईट भट्टे के पास रोड पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया जिसमें मुकेश कोल ट्रैक्टर से गिरकर चक्के से दब गया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर गोरबी चौकी प्रभारी भिपेंद्र पाठक पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार व मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने ट्रैक्टर को बरामद कर फरार चालक की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़े :Singrauli News: पिंडरवाह के जंगल में सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त, जांच में जुटी पुलिस

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment