Singrauli News: जिला पंचायत सिगरौली द्वारा म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की स्व सहायता समूह के माध्यम सें सीड बाल का निर्माण कराया जा रहा है। सीड बाल निर्माण कार्य जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। सीडबाल का मुख्य उददेश्य बंजर पहाडी भूमि को हराभरा बनाना है—Singrauli News
इसके लिए स्व सहायता समूह द्वारा संचालित गौशालाओं में पडत भूमि मे ड्रोन के माध्यम से खाली पडी भूमि पर पौधारोपण करना है इसके लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है साथ ही सीड बाल बनवाये भी जा रहे है अभी तक 10000 सीड बाल बन कर तैयार है एंव दो लाख सीड बाल बनाया जाना है जिससे की प्राकृति को सुरक्षित रखने के साथ साथ हराभरा कर ग्लोबल वार्मिंग एवं पृथ्वी पर बढ रहे कार्बन को कम करना है।
ये भी पढ़े :Singrauli News: पेपर लीक देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ : ज्ञानु