Singrauli News: बरगवां ओव्हर ब्रिज के निर्माण का काम धीमी गति से चल रहा

By Awanish Tiwari

Published on:

बरगवां ओव्हर ब्रिज के निर्माण का काम धीमी गति से चल रहा

Singrauli News: बरगवां में रेलवे ट्रैक पर करीब दो साल से ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन आरोप है कि निर्माण कार्य मंथर गति से चलने के कारण अभी इसे पूर्ण होने में करीब साल भर का वक्त लग सकता है। मंथर गति से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय व्यापारियों में ज्यादा नाराजगी बढ़ती जा रही है।गौरतलब है कि बरगवां रेलवे ट्रैक की क्रॉसिंग पर ओव्हर ब्रिज का निर्माण कराये जाने के लिए काफी लम्बे अर्से से मांग की जाती रही है। अंतत: करीब दो साल पूर्व बरगवां रेलवे क्रॉसिंग पर ओव्हर ब्रिज निर्माण के लिए मंजूरी मिली।

रोज लगता है जाम

निर्माण कार्य के दौरान पिलरो के खुदाई के दौरान मलवा दोनों ओर सड़क पर है। जिसके चलते आवागवन प्रभावित हो रहा है। आलम यह है कि बड़े वाहन बस व अन्य वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है। केवल कार, बाईक व ऑटो वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। खासतौर पर मुसाफिर ट्रेनों के आवाजाही के दौरान यहां बड़ा जाम लग जाता है। वाहनों को साईड देते समय अधिकांश वाहन जाम में फंस जाते हैं। यह समस्या अभी से नही , बल्कि जब से कार्य शुरू हुआ है तब से ज्यादा है। इधर स्थानीय निवासी भी ओव्हर ब्रिज के धीमे कार्य को लेकर नाराज दिख रहे हैं।

Leave a Comment