Singrauli News: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सिंगरौली के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम धौहनी विधायक को सौंपा ज्ञापन

Share this

Singrauli News: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला इकाई सिंगरौली के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मंगलवार को एमपी बोर्ड के प्राइवेट स्कूलों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करवाने हेतु मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम को 13 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पत्र में उल्लेख है कि वर्तमान शिक्षण सत्र में स्कूलों में फीस अधिनियम लागू किया जा रहा है–Singrauli News

इसमें जिला, राज्य समिति में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी का प्रतिनिधित्व ना होना, छात्र संख्या के आधार पर पोर्टल फीस अपलोड प्रक्रिया शुल्क प्रतिवर्ष लेना, 100 रूपये गैर न्यायिक स्टांप पेपर पर वचन पत्र अपलोड करना, वर्तमान और विगत वर्ष की जानकारी के अलावा पूर्व वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट सहित जानकारी अपलोड करना, फीस अधिनियम के अनुसार 10 प्रतिशत तक या उससे कम फीस वृद्धि वाले स्कूलों पर वर्तमान जिला, राज्य समिति द्वारा निरीक्षण दल बनाकर स्कूलों को परेशान करना, पोर्टल पर फीस अपलोड करने के पूर्व विभाग द्वारा निजी विद्यालयों को प्रशिक्षित ना किया जाना इत्यादि विसंगतियां हैं। जिसे समाप्त करवाया जाय। फीस अपलोड करने के पश्चात समिति द्वारा निरीक्षण दल बनाकर स्कूलों में यूनिफार्म, पुस्तकों, फायर ऑडिट रिपोर्ट प्रमाण पत्र के लिए भय का वातावरण बनाया जा रहा है |

अत: विद्यालय द्वारा फीस संरचना अपलोड करने के पश्चात अपलोड की गई जानकारी की प्रति देने के बाद स्कूलों को अनावश्यक रूप से परेशान ना करना और भय मुक्त वातावरण में स्कूल संचालित होने हेतु निरीक्षण समिति को निर्देशित करने का। फीस अधिनियम के पत्र क्रमांक 291/08/02/2024 के अनुसार स्कूलों की छात्र संख्या एवं फीस/आय व्यवस्था के आधार पर एमपी बोर्ड के प्राइवेट स्कूलों को विभिन्न श्रेणियों में वर्गीकरण कर दिया जाए अर्थात 500 छात्रों और 5000 छात्रों वाले विद्यालय को एक ही श्रेणी की मान्यता हेतु भौतिक व्यवस्था एवं मान्यता शुल्क इत्यादि एक ही मापदंड में ना रखा जाए। ताकि लघु आर्थिक व्यवस्था वाले विद्यालय कम शुल्क पर ही गरीब एवं मध्यमवर्गीय विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा दे सकें। पूर्व की भांति स्कूलों को स्थाई मान्यता प्रदान करने।

आरटीई फीस प्रतिपूर्ति शुल्क का भुगतान नियमानुसार उसी वर्ष मार्च माह तक करवाने इत्यादि मांगो को शामिल किया गया है।ज्ञापन सौंपने के दौरान पीएसए जिला इकाई सिंगरौली के जिला उपाध्यक्ष एवम आदर्श सरस्वती हा. से.स्कूल निवास के संचालक कमलेश प्रसाद गुप्ता, बी एस बी हाई स्कूल पापल के भैयालाल साहू, कटरा आश्रम के राहुल आचार्य, सनराइज पब्लिक स्कूल महुआ के संचालक राजबहादुर वर्मा, भैयालाल साहू महारानी स्कूल बंजारी, रामधनी साहू आदित्य ज्योति स्कूल कुचवाही पुष्पेंद्र जायसवाल लीला इंटरनेशनल स्कूल महुआ गांव, विष्णु प्रसाद साकेत ब्रिलिएंट स्कूल बंजारी, प्रेमलाल जायसवाल ब्राइट स्कूल ब्राइट स्कूल गोतरा सहित सिंगरौली जिले के अन्य विद्यालयों के संचालक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े :Singrauli News: घर से गायब नाबालिका को गोरबी पुलिस ने सीधी से किया दस्तयाब

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment