singrauli news : बलियरी लूट कांड के तीनों आरोपियों के घर को किया गया जमींदोज

By Awanish Tiwari

Published on:

singrauli news : व्यापारी के मुंशी से लूट के मामले में कोतवाली पुलिस व राजस्व अमले द्वारा की गयी कार्यवाही

singrauli news। कोतवाली क्षेत्र के बलियरी मे 4 जून 2024 को आरोपी सलमान खान पिता मुन्ना खान उम्र लगभग 27 वर्ष, रोहित भाट पिता स्व.बृहस्पति भाट 25 वर्ष और अरविन्द भाट पिता स्व.बृहस्पति भाट उम्र 23 वर्ष निवासी तीनो बलियरी के द्वारा लूट की नीयत से चाकू मारकर व्यापारी मुंशी को घायल कर दिया गया था और वहां से फरार हो गये थे। तीनो आरोपी आदतन अपराधी थे जिसे आज जिला प्रशासन के निर्देशानुसार तीनो आरोपी का घर नगर निगम, राजस्व अमला, कोतवाली पुलिस की देखरेख में घर को जेसीबी मशीन लगाकर जमींदोज कर दिया गया। प्रशासन की उक्त कार्यवाही से एक ओर जहां लूट के शिकार परिवार ने राहत की सांस ली है तो वहीं दूसरी ओर आरोपियों के परिवार में मायूसी छायी हुयी है।

आरोपियों के परिजनों का कहना है कि भाई और पुत्र ने गलती किया और हम लोग बेघर हो गये। इस भरी बरसात में हमलोग कहा जाये। उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से सिंगरौली तहसीलदार रमेश कोल, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी एसडीओ प्रवीण गोस्वामी, नगर निगम उपयंत्री विशाल खत्री, आरआई सुखदेव कुशवाहा, पटवारी उमेश नामदेव, प्रभाकर सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल और नगर निगम का अमला उपस्थित रहा।

Leave a Comment