Singrauli News: मृतक की पत्नी के आशिक ने कर दी थी गला रेतकर हत्या

Share this

Singrauli News: पत्नी के प्रेमी ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर युवक की हत्या की थी। सरई पुलिस ने कोनी गांव में हुई अंधी हत्या का खुलासा किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है–Singrauli News

टीआइ सरई ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि कोनी गांव में बीते 27 मई की रात युवक की हत्या आरोपी मिथुन बसोर पिता कृपानाथ बसोर निवासी रैला ने की थी। आरोपी का प्रेम संबंध कोनी गांव के महिला से चल रहा था। महिला को उसके पति के साथ देखकर आरोपी को नागवार गुजरता था। उसने कई बार महिला को अपने साथ रहने के लिए कहा लेकिन वह राजी नहीं हो रही थी। जिससे आरोपी नाराज चल रहा था और उसने महिला के पति की हत्या करने की ठान ली।

इसके बाद रैला निवासी आरोपी मिथुन बसोर 27 मई की शाम बाइक से कोनी गांव पहुंचा। जहां बायपास रोड के निमार्णाधीन पुलिया के नीचे छीपा रहा। देर रात होने पर वह धारदार हथियार बांकी लेकर पुलिया से पैदल चलकर महिला के घर पहुंचा। जहां देखा तो उसका पति मोहित बसोर घर से बाहर सो रहा था।

तभी आरोपी ने धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर उसकी हत्या कर दिया। इसके बाद घटनास्थल से फरार हो गया। अंधी हत्या के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने मशक्कत करते हुए गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व धारदार हथियार बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। एसपी निवेदिता गुप्ता व एएसपी शिव कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने कार्रवाई किया है।

आरोपी मिथुन बसोर को सरई पुलिस ने गिरफ्तार कर कई बिंदुओं पर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि लंबे समय से कोनी की महिला से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी ने अपने हाथ पर टैटू बनवाया है। जिसमें उसके नाम के नीचे प्रेमिका का नाम भी लिखा है। इससे पहले वह एक बार अपने हाथ की नस भी काट लिया था। महिला को बार-बार कहता था कि तुम अपने पति को छोड़कर हमारे साथ रहो। महिला के पति को इसकी जानकारी हुई तो वह आरोपी से बात करने के लिए पत्नी को मना किया।

ये भी पढ़े :Singrauli News: विश्व पर्यावरण दिवस समारोह का आयोजन मोहल्ला कक्षा में

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment