Singrauli News: रैंकिंग मेें नंबर वन बनने की होड़, वार्डों में सफाई पर गौर नहीं फरमा रहे जिम्मेदार

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

रैंकिंग मेें नंबर वन बनने की होड़, वार्डों में सफाई पर गौर नहीं फरमा रहे जिम्मेदार

Singrauli News: स्वच्छता सर्वेक्षण में एक ओर जहां नगर निगम नंबर एक बनने की होड़ में है। वहीं दूसरी ओर वार्डों में गंदगी पसरी है। बात करें शहर के वार्डों में स्थित गली-मोहल्लों की तो यहां सफाई महीनेभर में एक बार भी नहीं कराई जाती है।

city ​​dwellers ने बताया कि नगर निगम अमला केवल main road पर सफाई करता है। इसके अलावा शहर के गली-मोहल्लों में हकीकत देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सफाई कराने की जरूरत नहीं समझी जा रही है। शहर के Navjeevan Vihar Sector एक से चार तक की नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। वार्ड में आसपास गंदगी के दुर्गंध से रहवासी भी परेशान हैं। नवजीवन विहार में कुछ स्थानों पर नाली तो बनी है। मगर उसकी सफाई नहीं होने के कारण गंदगी में नाली का पता ही नहीं चल रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि लोग नाली में ही शौंच कर रहे हैं। शहर में वार्ड का यह हाल तब है जब स्वच्छता के नाम पर नगर निगम करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है। इसके अलावा भी वार्ड में समस्याओं का अंबार है।

कई बार नगर निगम में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन सुनवाई नहीं होती है। रहवासियों ने आरोप लगाया है कि मुख्यालय के समीप क्षेत्रों में नियमित साफ -सफाई नहीं की जा रही है। वार्डो में नालियों की सफाई नहीं होने से कीचड़ से बजबजा रही हैं।

Leave a Comment