singrauli news : कोल ब्लॉक के लिए आवंटित जमीन पर कब्जा लेने गयी टीम की आदिवासियों के साथ हुयी तीखी बहस, बनी तनाव की स्थिति

By Awanish Tiwari

Published on:

सिंगरौली। सिंगरौली जिले के तेंदुहा गांव में मंगलवार को प्रशासन और स्थानीय निवासियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गई। प्रशासनिक अमला भारी पुलिस बल के साथ दो हेक्टेयर सरकारी जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा था।इसके बाद इस सरकारी जमीन पर रह रहे लोग और प्रभावित ग्रामीण वहां जमा हो गए। इस दौरान प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच तीखी बहस और झड़प भी हुई। इस बीच इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही।

 

singrauli news : चितरंगी के कोरसर-कोठार में MPRDC ने नाली तो खोद दी लेकिन बनाई नही

यह मामला बांधा कोल ब्लॉक से जुड़ा है, जहां तेंदुहा गांव में दो हेक्टेयर सरकारी जमीन है। यह कोल ब्लॉक बिरला ग्रुप की कंपनी ईएमआईएल को आवंटित किया गया है। इस कोल ब्लॉक में पांच गांव बांधा, तेंदुहा, देवरी, पाठ और जिगनहवा की कुल 776 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है।

दरअसल, यह वही कोल ब्लॉक है जो पिछले दिनों सुर्खियों में रहा था। यहां भू-अर्जन अधिकारी ने 3362 घरों को अवैध घोषित कर दिया गया था, जिन्हें मुआवजा पाने के लिए बनाया गया था।गांव के निवासी दशाराम वैश्य ने कहा, हमारा सब कुछ जंगल ही है। जंगल में ही जीना है, जंगल में ही मर जाना है। हमें जबरन यहां से भगाया जा रहा है।एक अन्य विस्थापित कौशल सिंह टेकाम ने बताया, हमारी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। हम लोग लगातार जिला प्रशासन को आवेदन दे रहे हैं, फिर भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही। आज जबरदस्ती पुलिस बल के दम पर हमें यहां से हटाया जा रहा है।

 

Gold Silver Price: अब देशभर में सोना-चांदी के दाम और सस्ते, जानें 18 कैरेट से 24 कैरेट सोने के दाम, चांदी भी सस्ती.

मौके पर पहुंचे देवसर एसडीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि जमीन सरकारी है और उन्हें सरकारी जमीन कंपनी को देनी है। हालांकि, वे इससे अधिक कुछ बोलने को तैयार नहीं थे।

 

 

singrauli news : तीन तरफ से नदी, एक तरफ से रोका जाता है रास्ता

Leave a Comment