Singrauli News: रेत का अवैध परिवहन कर रहा ट्रैक्टर जब्त

By Awanish Tiwari

Published on:

रेत का अवैध परिवहन कर रहा ट्रैक्टर जब्त

Singrauli News:  रेत का अवैध परिवहन करते जयंत चौकी पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त किया है। पुलिस(Police) ने खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को कस्बा भ्रमण के दौरान जयंत पुलिस को सूचना मिली कि बस स्टैंड(bus stand) तरफ से एक लाल रंग का ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से रेत खनिज चोरी(mineral theft) कर परिवहन कर रहा है। सूचना की तस्दीक के लिए चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार एवं टीम रवाना हुई। बस पड़ाव जयंत के पास ट्रैकर क्रमांक एमपी 66 ए 6293 आता दिखा। ट्राली के अंदर रेत लोड मिला। जिसे रोककर लोड रेत के संबंध में वैध कागजात मांगा गया तो चालक ने कोई कागजात होना नहीं बताया। जिसे मौके पर चालक द्वारिका सिंह पिता हीरालाल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी कुशवई थाना मोरवा के कब्जे से ट्रैक्टर जब्त किया गया।

Leave a Comment