Singrauli News: रेत का अवैध परिवहन कर रहा ट्रैक्टर जब्त

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

रेत का अवैध परिवहन कर रहा ट्रैक्टर जब्त

Singrauli News: रेत का अवैध परिवहन करते हुए सरई पुलिस(Sarai Police) ने ट्रैक्टर जब्त किया है। पुलिस(Police) ने खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि झुंडिहवा(jhundihawa) नाला से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम(police team) गठित कर मौके पर रवाना किया। जहां रेत से भरा Tractor आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने रोका और चालक पुष्पराज सिंह पिता छोटकऊ सिंह गोंड़ निवासी ग्रम बाघाडीह थाना बरगवां से रेत परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे तो नहीं था। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाने में सुरक्षार्थ खड़ा कराया है।

Leave a Comment