singrauli news : तेज आंधी में चलती बस पर गिरा पेड़, एक यात्री की हुई मौत

By Awanish Tiwari

Published on:

singrauli news
ADS

singrauli news ।  शनिवार की रात तेज आंधी-तूफ़ान की वजह से माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत माड़ा रोड, पड़री के पास चलती बस पर सेमर का पेड़ गिरने से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।

मिले जानकारी के अनुसार आप लोगो को बता दें कि शनिवार की रात अचानक से मौसम इतना ख़राब हो गया कि राह चलते लोगो को काफी ज्यादा मुशीबतो का सामना करना पड़ा, सिंगरौली जिले के कई इलाको में तेज आंधी-तूफ़ान और बारिश हुई है जिसमे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और झुग्गी झोपड़ियां भी तहस-नहस हो गई।singrauli news

इसी बिच माडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़री के पास वैढ़न से माडा जा रही चंदेल बस पर सेमर का पेड़ गिर गया जिससे एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई मृतक की पहचान रामचंद्र पाल के नाम से की गई है।singrauli news

 

ये भी पढ़े : Singrauli Murder News:बदमाशों ने मां को मारा जान से बेटी को किया घायल बदमाश हुए फरार

Leave a Comment