Singrauli News: उर्ती और बरहपान के जंगल धू-धू कर जल रहे

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

उर्ती और बरहपान के जंगल धू-धू कर जल रहे

Singrauli News: बैढ़न उप वन मंडल क्षेत्र के उर्ती और बरहपान के जंगल में भयानक आग ने तांडव मचाया और करीब पांच घंटे में जंगल का एक बड़ा हिस्सा अपनी चपेट में लेकर राख कर दिया। वन परिक्षेत्र के जंगल में आग ने प्रचंड रूप लिया और लाखों की वन संपदा को राख कर दिया।जंगल में आग पर काबू पाना अब मुश्किल है। आग लगने का कारण कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नही बता पा रहे हैं।

वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की टीम जंगल में आग को बुझाने की कोशिश तो किए हैं, लेकिन काबू पाना मुश्किल हो गया था। हालांकि इस दौरान गोभा चौकी पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। वहीं डर का कारण यह है कि कहीं जंगल की आग हवा चलने पर बस्तियों तक न पहुंच जाए।

Leave a Comment