singrauli news : सड़क पर सब्जी की दुकानें, मोटरसाइकिल से चलना भी मुश्किल

By Awanish Tiwari

Published on:

जिला मुख्यालय बैढ़न के बस स्टैंड के पास पुरानी सब्जी मंडी का मामला, कार्रवाई करने में हो रही आनाकानी

singrauli news : सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न के बस स्टैंड के पास पुरानी सब्जी मंडी की सड़क पर बाइक से चलना मुश्किल है। दोपहर से रात आठ बजे तक सड़क के दोनों ओर सब्जी विक्रेताओं का कब्जा रहता है। आए दिन व्यापारियों और वाहन चालकों के बीच झड़प होती रहती है।

दरअसल, नगर निगम के वार्ड नंबर 40 की पुरानी सब्जी मंडी की सड़क रोजाना अतिक्रमण की चपेट में है. यहां दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक सब्जी व्यापारी सड़क के दोनों किनारों पर कब्जा कर कारोबार कर रहे हैं। हालाँकि, यह कोई नई व्यवस्था नहीं है. कई वर्षों से सड़क पर सब्जी की दुकानें लग रही हैं। नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता और राजस्व अधिकारी इन दुकानों को हटाने की हिम्मत नहीं जुटा सके. जिसके कारण काली मंदिर मार्ग से लेकर पुरानी सब्जी मंडी तक दिनभर जाम से वाहन चालक परेशान रहते हैं। इतना ही नहीं, सब्जी व्यवसायी अपनी दुकानें इस कदर सड़क पर लगाते हैं कि किसी-किसी दिन तो पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. फिर भी प्रशासन को अतिक्रमण नजर नहीं आता है.

काली मंदिर मार्ग पर भी पैदल यात्रियों का कब्जा रहता है

बैदान का काली मंदिर मार्ग अतिक्रमणकारियों की चपेट में है. आलम यह है कि पुराने अस्पताल के पीछे से लेकर काली मंदिर मार्ग तक दुकानदारों व फुटपाथियों ने कब्जा कर लिया है. जिसके कारण बैढ़न शहर में तुलसी मार्ग एवं काली मंदिर मार्ग सबसे अधिक है। जहां चार पहिया वाहन चालक दिन में कई बार जाम से परेशान रहते हैं। बताया जाता है कि नगर निगम और राजस्व अधिकारी अतिक्रमण हटाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। जिसके कारण कई महीनों से सड़क पर राहगीरों का कब्जा है। शहर के कई व्यवसायियों ने नगर निगम आयुक्त व एसडीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए काली मंदिर मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग की है.

Leave a Comment