Singrauli news: दरवाजे का कुन्दा तोड़कर घर से चोरी करने वाले आरोपी को विन्ध्यनरगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

दरवाजे का कुन्दा तोड़कर घर से चोरी करने वाले आरोपी को विन्ध्यनरगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंगरौली- विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर नंबर ३ में १७ नवम्बर की रात घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को विन्ध्यनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दिनांक 18.11.2024 को फरियादिया दीपा सार्थी पिता मुरारी सार्थी उम्र 29 वर्ष निवासी नवजीवन बिहार सेक्टर नंबर 03 थाना विन्ध्यनगर द्वारा थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि दिनांक 17.11.2024 को रात करीबन 11.00 बजे घर में मैं, मेरी मां, तीनों बहन व मौसी खाना पीना खाकर मेन गेट बंद करके अंदर कमरे में सो गये थे। दिनांक 18.11.2024 के सुबह करीबन 03.00 बजे इसकी मौसी जगी और बताई कि मेरे गले का मंगलसूत्र कोई काट लिया और उसका लाकेट ले गया तब ये सभी घर का सामान देखे तो 01 वन प्लस नोर्ड सी-3 मोबाईल फोन, 01 ओप्पो ए-83 मोबाईल फोन, 01 सेमसंग कंपनी का मोबाईल फोन और 01 कीपेड मोबाईल फोन लावा कंपनी मोबाइल भी नही था, बाहर जाकर देखे तो मेन गेट का कुन्दा टूटा था।

 

कोई अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर घुसकर मौसी का मंगलसूत्र का लाकेट व 04 मोबाईल फोन्स चोरी करके ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल एक टीम गठित की गई एवं मुखबिर लगाए गए। जिस पर दिनांक 19.11.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम नवजीवन बिहार सेक्टर 03 का शनि साकेत एक मोबाइल बेचने का प्रयास कर रहा है जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता पूंछने पर अपना नाम सनी उर्फ सनिया साकेत पिता कृष्णदयाल साकेत उम्र 26 निबासी नवजीवन बिहार सेक्टर नंबर 3 थाना विन्ध्यनगर का रहने वाला बताया जिसे अभिरक्षा मे लेकर पूँछतांछ की गई जो अपने साथी राहुल कुमार साकेत पिता स्व. कुन्जलाल साकेत उम्र 24 वर्ष दोनो निबासी नवजीवन बिहार सेक्टर नंबर 3 थाना विन्ध्यनगर के साथ बीते रात घर में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे 01 नग सोने का लॉकेट, 02 नग एण्ड्रॉयड मोबाइल जप्त किया गया एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार किया आज दिनांक 20.11.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उप निरीक्षक अशोक शर्मा, सहायक उप निरीक्षक सुनील दुबे रमेश प्रजापति, प्रधान आरक्षक मुनेन्द्र राणा, पंकज सिंह, श्रवण सोनी, श्यामसुन्दर बैस, रूक्मिणी तिवारी आरक्षक प्रताप पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment