विंध्यनगर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले को अरेस्ट किया
Singrauli News: विंध्यनगर थाना क्षेत्र(Vindhyanagar Police Station Area) के समीप एक किशोरी के साथ शादी का झासा देकर दुराचार करने वाले आरोपी को पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विंध्यनगर पुलिस(Vindhyanagar Police) के अनुसार माँ अपनी पीड़ित नाबालिक को साथ लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने आई उसके लड़की की उम्र 15 वर्ष है। उसने बताया गत दिवस शाम को बिना बताए लड़की घर से कही चली गई थी।
तलाश करने पर लड़की ग्रीनहट कॉलोनी में आरोपी के घर पर मिली उसने बताया कि एक साल पूर्व आरोपी से उसकी जान पहचान हुई थी। वह कहता था की उससे प्रेम करता है। शादी करेगा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। जिससे वह गर्भवती हो गई है । घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई एवं आवेदिका की रिपोर्ट पर थाना में धारा पंजीबद्ध कर तत्काल एक टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रवाना किया एवं बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। मामले के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया गया।