आयुष विंग खुलने का इंतजार, अभी सालभर से बंद है ओपीडी
Singrauli News: सिंगरौली. जिले में आयुष विंग तो बनकर तैयार है, मगर अभी हैंडओवर होने में करीब दो माह का वक्त लगेगा। यह बात और है कि staff की कमी के चलते सालभर से ओपीडी बंद है मगर आयुष अस्पताल(hospital) में पहुंच रहे रोगियों को दवाएं दी जा रही हैं। हां, उन्हें समुचित सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही हैं। यही हाल जिलेभर में 14 औषधालयों का भी है। officials का दावा है कि आयुष विंग में सुविधा शुरू होने के बाद मरीजों को राहत मिलेगी।
इसके साथ ही स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए मांग की गई है मगर अभी उसकी पूर्ति नहीं की जा रही है। बताया गया है कि मरीजों के बढ़े रुझान के मद्देनजर आयुष विभाग के चिकित्सकों ने यह निर्णय लिया है कि इलाज की इस सुविधा को शुरू करने के लिए अब केवल आयुष विंग शुरू होने का इंतजार है। आयुष विंग के बांउड्रीवॉल(boundary wall), गेट, ब्लॉक और सेटिक टैंक सहित अन्य अधूरा काम को पूरा करने की कवायद की जा रही है। मार्च के बाद मरीजों को सुविधा शुरू करने का दावा किया गया है। वर्तमान में विभाग को चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ की कमी खल रही है। मरीजों को भी निजी दुकानों से आयुर्वेद दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं।