चूनकुमारी स्टेडियम में आन बान शान से फहराएगा तिरंगा
Singrauli News: सिंगरौली. गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुय समारोह राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
समारोह(Celebration) के मुय अतिथि कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला सुबह 8.58 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 9 बजे ध्वजारोहण(flag hoisting) करेंगे। फिर मुय अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। कलेक्टर सुबह 9.30 बजे से मुयमंत्री के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेंगे। इसके बाद समारोह में आकर्षक परेड और मार्चपास्ट किया जाएगा। वहीं मुय अतिथि कलेक्टर परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त करेंगे। समारोह में सुबह 10.35 बजे से विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद समारोह में विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। समारोह में मुय अतिथि प्रात11.45 बजे श्रेष्ठ कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को पुरस्कृत करेंगे। इसके बाद मुय अतिथि कलेक्टर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुटार में आयोजित जिला स्तरीय विशेष मध्याह्न भोजन में शामिल होंगे। गणतंत्र दिवस की संध्या पर नगर निगम के अटल सामुदायिक भवन बिलौजी(Bilouji) में शाम 6 बजे से भारत पर्व का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण(flag hoisting) करेंगे।