हाइवा की टक्कर से महिला की मौत, पति-पुत्र घायल, चक्काजाम
Singrauli News: पुलिस चौकी तिनगुड़ी के पुरानी देवसर चटुआ नाला(Devsar Chatua Drain) के पास तेज रफ्तार हाइवा चालक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दिया। हादसे में महिला की मौत(Death) हो गई और पिता-पुत्र घायल हो गए। घटना के बाद हाइवा भी पलट गया। घटना बुधवार की शामat 7 o’clock की है। ग्रामीण व मृतक के परिजन वाहन मालिक(vehicle owner) पर साजिश के तहत कुचलने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार रामबली साहू पत्नी अंजू एवं पुत्र अशोक साहू निवासी पुरैल को बाइक से लेकर घर जा रहा था कि तिनगुड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र के पुरानी देवसर चटुआ नाला(Devsar Chatua Drain) के पास हाइवा क्रमांक सीजी 15 ईई 4696 के चालक ने टक्कर मार दिया। हाइसे में अंजू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, रामबली एवं पुत्र घायल हो गए हैं। घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पहुंचकर हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया। देर शाम तक चक्काजाम चलता रहा। पुलिस मनाने में जुटी थी। भीड़ को देख भारी संख्या में पुलिस(Police) भी बुला ली गई है।