कार्यकर्ता-सहायिका को नोटिस जारी कर मांगा गया स्पष्टीकरण
Singrauli News: तहसीलदार प्रीति शुक्रवार शनिवार को शासकीय प्राथमिक पाठशाला चितरवईकला(Government Primary School Chitravaikala) में निरीक्षण करने पहुंची। जहां स्कूल में शिक्षक व छात्र मौजूद थे और पठन पाठन का कार्य चल रहा था। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लटका मिला है। ग्रामीणों ने बताया है कि आंगनबाड़ी केंद्र 2 चितरवईकला का ताला बंद रहता है। केंद्र में केवल मंगलवार को कार्यकर्ता और सहायिका पहुंचती हैं। बताया गया है कि केंद्र बंद होने की वजह से छोटे बच्चे स्कूल में चले जाते हैं। तहसीलदार(Tehsildar) ने संबंधित विभाग के अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया है। जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका से केंद्र बंद होने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।