विरोध-प्रदर्शन कर किया हंगामा, परिजनों का आरोप-पुलिस ने मिटाए साक्ष्य
Singrauli News: सिंगरौली जिला के. सरई थाना(Sarai police station) क्षेत्र के नौढिय़ा गांव में नौढिय़ा रेत खदान(Naudhiya Sand Mine) में मंगलवार की रात युवक की संदिग्ध मौत हो गई। इसके बाद Police ने रातोंरात रेत परिवहन कर रहे Tractor से शव को मृतक के घर भेज दिया। जिससे परिजनों का गुस्सा फूटा और Wednesday की सुबह शव लेकर परिजन थाने में पहुंच गए। जहां विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि सरई पुलिस ने साक्ष्य मिटाने का काम किया है। हंगामा बढ़ता हुआ देखकर मौके पर एसडीओपी(SDOP) देवसर पहुंचे। जहां परिजनों को समझाइश देते रहे। मगर परिजन शांत नहीं हुए।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार(Tuesday) की देर रात दो बजे राजकमल पाण्डेय की रेत खदान में संदिग्ध मौत हो गई है। पुलिस(Police) ने आनन-फानन में बिना परिजनों को सूचना दिए ही ट्रैक्टर में शव रखवाकर घर भेज दी। Police के इस कृत्य से आक्रोशित परिजनों ने सुबह होते ही शव को थाने में ले जाकर हंगामा शुरू कर दिया। घंटों तक चले प्रदर्शन में निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। इसके बाद Police ने आगे की कार्रवाई शुरू की। वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस इसे संदिग्ध मौत मान रही है तो फिर शव को अस्पताल भेजना चाहिए घर क्यों भेज दिया। शव को उठाने से पहले परिजनों को क्यों नहीं बुलाया गया। हालांकि इन सभी बिंदुओं पर जांच करने का आश्वासन परिजनों को दिया गया है।