पिकनिक मनाने गए युवक की रिहंद बांध में डूबे
Rihandnagar news : एनटीपीसी(NTPC) रिहंद परियोजना में कार्यरत कुबेर कम्पनी(Kuber Company) के कर्मचारी की आज दिन रविवार को पिकनिक मनाने के दौरान रिहंद बांध में डूबने की खबर है। घटना के बाद मौके पर उपस्थित साथियों में हड़कम्प मच गया।सूचना पर पहुँची Police और प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू की।
लेकिन Night होने के कारण शव खोजने में कठिनाई के कारण देर रात तक young man की तलाश जारी थी। जानकारी के अनुसार विनयकुमार सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह उम्र 24 निवासी अब्दुल हमीद नगर सैदपुर गाजीपुर साथियों के संग पिकनिक मनाने बोट प्वाइंट गया था इसी बीच वह गहरे पानी मे चला गया जिसके कारण उसका कोई पता नही चला। जिससे शव खोजने में अभी तक असमर्थ रही पुलिस टीम, प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने कहा गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है।